इग्नू में सेमेस्टर, यूजी और पीजी के लिए 31 जनवरी तक कर सकते हैं री-रेजिस्ट्रेशन

IGNOU re-registration for January 2025 session opens, deadline January 31, 2025, for current students.

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) में जनवरी 2025 सत्र के लिए सभी बैचलर्स और मास्टर पाठ्यक्रमों में री-रजिस्ट्रेशन आरम्भ कर दिए हैं जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है उनके लिए 31 जनवरी,2025 तक री-रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जुलाई 2024 सत्र में सैमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमसीए,एमकॉम, बीसीए आदि में दाखिला लिया है उनको अपने अगले सेमेस्टर में री-रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इसी प्रकार, जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2025 सत्र में बैचलर्स प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष में दाखिला लिया है उन्हें जनवरी 2025 में द्वितीय और तृतीय वर्ष में दाखिला करवाना अनिवार्य है। री-रेजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर पुन:पंजीकरण करवा सकते हैं।

Spread the News