एमडीयू की कई परीक्षाएं 18 से

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू)  रोहतक की कई परीक्षाएं 18 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होंगी।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों की- एमए/एमएससी/एमकॉम/एमबीए/एमटीटीएम (एनईपी) के प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमए/एमएससी/एमकॉम/एमबीए/एम.वोक/एमसीए/एमटीटीएम/एमएचएमसीटी सीबीसीएस) के प्रथम व चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों-अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, लोक प्रशासन, कामर्स, एमबीए, एमएचएमसीटी तथा गणित के प्रथम, तीसरे, छठे व दसवें सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा पांचवें, सातवें व नौवें सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, एमएफए छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा पांचवें, सातवें, नौवें तथा ग्यारहवें सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बीटेक के तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा आठवें सेमेस्टर की री-अपीयर, बी.आर्क के तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एम.टेक/एम.प्लानिंग/एम.आर्क के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एम. फार्मेसी के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर, बीए/बीबीए एलएलबी ऑनर्स पंचवर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें व दसवें सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 18 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Spread the News